देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री आवास, देहरादून पहुंचकर शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने मुख्यमंत्री धामी को दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य तथा जनसेवा के पथ पर निरंतर प्रगति की कामना की.

इसे भी पढ़ें- सहस्त्रधारा में कुदरत का तांडवः बादल फटने से आई तबाही, 10 लोगों के मौत, कई लापता, जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी

उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के सर्वांगीण विकास, सुशासन और जनकल्याण के लिए जो संकल्प लिया है, वह प्रेरणादायक हैं. मुख्यमंत्री धामी ने भी पूर्व राज्यपाल कोश्यारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा से उनके मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोश्यारी जी जैसे वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद और अनुभव उन्हें जनसेवा के कार्यों में ऊर्जा प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें- ‘प्रभावित परिवार को असुविधा न हो…’, CM धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा- सरकार हर प्रभावितों के साथ खड़ी