देहरादून. बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने 44 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. ठग ने खुद को मुंबई पुलिस का एसपी बताकर बुजुर्ग दंपति को डराकर कांड को अंजाम दिया. जब खाते से पैसे निकाल लिए तो मामले की शिकायत बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से की. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- हवस और हैवानियत की खौफनाक दास्तां: नाबालिग को होटल ले जाकर दरिंदों ने मिटाई जिस्म की भूख, फिर…

बता दें कि पूरा मामला अजबपुर का है. जहां बुजुर्ग को एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल उठाते ही फोन करने वाले ने कहा कि वह मुंबई पुलिस का एसपी है. उनके नाम से एक युवक ने बैंक में खाता खुलवाया और उस खाते से मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है. जिसे लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही यह भी कहा कि जिसने उनके नाम से खाता खुलवाया है, उसके आदमी घर के बाहर निगरानी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- दोस्तों के साथ मौत की ट्रिपः गौ घाट पर रात को घूमने गए थे 4 दोस्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 1 को निगल गई गंगा नदी

इस दौरान ठग ने ये भी कहा कि आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है, आपके घर के बाहर मुंबई पुलिस के कुछ लोग सिविल ड्रेस पर मौजूद हैं. ऐसे में आप कहीं भी बाहर जाएं तो फोन की लोकेशन हमेशा ऑन रखें, ताकि आपकी लोकेशन का पता चलता रहे. ठग की बात सुनते ही बुजुर्ग दंपति डर गए. जिसके बाद ठग ने जमानत कराने के नाम पर 10 लाख की डिमांड की. ठग के कहने पर बुजुर्ग ने पैसा जमा करा दिया. 3 बार में बुजुर्ग ने कुल 44 लाख रुपए ठग के बताए अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दिए. जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की.