देहरादून. ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ठग ने होटक का प्रबंधक बनकर जीएम के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. ठग ने नए प्रोजेक्ट के नाम से 3.2 करोड़ रुपए की ठगी की है. जिसके बाद जीएम वे मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘गर्मी आ गई, आधार कार्ड चेक करने के बाद ही…’, BJP नेता का विवादित पोस्ट, जानिए ऐसा क्या लिख दिया कि दर्ज हुई FIR

बता दें कि ठग ने ताज ग्रुप के दर्रामेक्स होटल्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के (वित्त और लेखा) तेजपाल रावत को एक नंबर से मैसेज आया था. मैसेज करने वाले ने खुद को प्रबंध निदेशक अर्जुन मेहरा बताया और जानकारी दी कि यह नया नंबर है. जिसके बाद उसने होटल के बैंक खाते की जानकारी मांगते हुए नए प्रोजेक्ट के नाम पर 1.95 करोड़ रुपये का भुगतान करने कहा. जिसके बाद ठग ने एक बैंक अकाउंट देकर 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए.

इसे भी पढ़ें- जान लेकर ही मानेगा जीवन ज्योति! HIV पॉजिटिव घायल जवान का इलाज करने से किया इंकार, अस्पताल के बाहर तड़पते छोड़ा, कहां खाक छान रहा बाबा का सिस्टम?

बात यहीं खत्म नहीं हुई. ठग ने फिर से मैसेज किया और कहा कि अनुबंध सिक्योरिटी के लिए 2 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. जिसके बाद प्रबंध निदेशक अर्जुन मेहरा ने जानकारी दी कि होटल के खाते में उतने पैसे नहीं है, केवल 1.25 करोड़ रुपए ही है. जिसके बाद 1.25 करोड़ रुपए फिर से उसी खाते में ट्रांसफर करवाए. जब ठगी होने की जानकारी हुई तो मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की.