देहरादून. गढ़वाल मण्डल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने विकास भवन सभागार, पौड़ी गढ़वाल में आपदा से हुई क्षति और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बैठक के दौरान आयुक्त गढ़वाल को जिले में आपदा से हुई क्षति, राहत वितरण की स्थिति और पुनर्निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगभग 3 करोड़ 62 लाख की राहत राशि आपदा प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने जागेश्वर धाम पहुंचकर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना, 76.78 करोड़ की लागत के 6 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण
आयुक्त ने सराहना करते हुए कहा कि जनपद गढ़वाल में आपदा राहत संबंधी कार्यों को तत्काल पूर्ण किया गया. साथ ही उन्होंने स्थायी कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी बताया कि गढ़वाल जिले को आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए शासन से अतिरिक्त धनराशि भी शीघ्र प्राप्त होगी.
इसे भी पढ़ें- सबका साथ, सबका विकासः CM धामी मे प्रदेश के कई जिलों के लिए कई योजनाओं को दी स्वीकृति, जानिए विकास कार्यों में कितने पैसे खर्च करेगी सरकार
बैठक में आयुक्त ने आगामी राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की. उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि निबंध, चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड से प्रतिभागी राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हों.
इसे भी पढ़ें- ‘दून हॉस्पिटल सरकारी लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण…’, करन माहरा ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- ऑपरेशन थिएटर से लेकर ब्लड बैंक तक, हर विभाग सिस्टम की खराबी से जूझ रहा
आयुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे गौरव और एकता का प्रतीक है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि 9 नवंबर को अपने घरों में शाम को 5-5 दीये जलाकर राज्य स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाएं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार 1 से 11 नवंबर तक प्रदेश भर में विविध सांस्कृतिक एवं जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

