देहरादून. माल्टा और नींबू की कीमत को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा, माल्टा हमारा स्वाभाविक उत्पाद है. यहां हर घर के आगे एक माल्टा या नींबू का पेड़ है. ये माल्टा और नींबू, जो जैविक है वह कई तरीके के स्वाद देने का काम करता है. स्वास्थ्य के लिए कई तरीके से लाभप्रद है.

इसे भी पढ़ें- संतान बने हैवानः 5 लाख की सुपारी देकर 2 बेटों ने पिता की कराई हत्या, जानिए कलह से लेकर कत्ल की कहानी

आगे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, आज सरकार ₹7 किलो माल्टा और ₹10 के लिए नींबू कह रही है. सरकार जी, जितने में आप माल्टा और नींबू खरीदने की बात कर रहे हो उतने में तो माल्टा और नींबू बाजार में भी नहीं पहुंच पाता है, तो कैसे लोगों की अर्थव्यवस्था सुधरेगी?

इसे भी पढ़ें- भाजपा की टीम तैयार है…7 मोर्चों के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

आगे उन्होंने कहा, लोग माल्टा व नींबू की जड़ों में खोद करके उसमें खाद डालने का काम नहीं कर रहे हैं इसलिए माल्टा व नींबू का दाना छोटा होता जा रहा है. मैंने इसलिये नारा दिया है -₹7 माल्टा और ₹10 प्रति किलो नींबू के सपोर्ट प्राइस में दम नहीं है, 20 किलो माल्टा और 25 किलो नींबू से कम नहीं. आने वाली सरकार के लिए मैं चुनौती रखना चाहता.