देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने धान खरीदी को लेकर धामी सरकार पर करारा हमला बोला है. हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मंडी में धान में नमी ज्यादा बताकर खरीदने से इंकार किया जा रहा है, जिससे बिचौलिए किसानों की फसल औने-पौने दाम में खरीद रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, धोखाधड़ी करके नौकरी पाने वाले को नहीं मिलेगी राहत, नियुक्ति को शून्य घोषित करने का आदेश बरकरार
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए हरीश रावत ने कहा, किसानों के साथ पिछले 10 साल से भाजपा की सरकारें आंख मिचौली खेल रही है, अपने किसान विरोधी एजेंडे को निरंतर आगे बढ़ा रही है. यहां तक की धान के खरीद के मामले में जिस प्रकार किसानों को मंडियों में धान बेचने के लिए सरकारी तौल पर धान बेचने में हतोत्साहित किया जा रहा है, उसमें नमी की मात्रा ज्यादा बता कर उसको खरीदने से इनकार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- शिक्षक निकला मजनू! किया ऐसा कांड कि खंभे से बांधकर की गई पिटाई, वीडियो वायरल
आगे हरीश रावत ने कहा, किसान को बेबस किया जा रहा है कि वह अपने धान को जिसको वह लेकर के अपने आंगन और खलिहान से मंडी की तरफ आ चुका है. उसको वह फिर बिचौलियों को औने-पौने दाम पर बेचे, वाह-वाह भाजपा. सब जगह बिचौलिए ही बिचौलिए हैं. किसान के धान के खरीद में भी बिचोलिये ही बिचोलिए. जय हो आपकी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

