देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बयान पर तंज कसते हुए धामी सरकार पर करारा हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा, शिवराज सिंह जी ने कहा है कि उत्तराखंड को फल व सब्जियों के उत्पादन का हब बनाएंगे. शिवराज भैया, हमें हमारी जमीन दे दो-आसमान बाद में मांग लेंगे.
इसे भी पढ़ें- BLO आउटरीच अभियान: 10 जनवरी तक बढ़ाई गई तिथि, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- 65 प्रतिशत मतदाताओं की हो चुकी मैपिंग
आगे हरीश रावत ने कहा, इस समय तो हमारी खेती-बाड़ी बच जाए, उसके लिए राज्य सरकार को कुछ मंत्र दे सकते हो तो वह मंत्र और धन-मंत्र, दोनों उपलब्ध करवा दो. यह जो कुछ भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन हो रहा है, वह कुछ अत्यधिक संघर्षशील, श्रमशील और जोखिम उठाने वाले लोग ही कर पा रहे हैं, मगर संगठित तरीके से राज्य सरकार द्वारा कोई कदम किसी दिशा में नहीं उठाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘जिसके मन में अपनी जिंदगी भर की कमाई…’, ऋषिकेश में पुलिस और वन विभाग पर हुए पथराव को लेकर हरीश रावत ने सरकार को घेरा, पूछे 2 सवाल
आगे हरीश रावत ने कहा, ये तो पौधों की क्वालिटी भी इतनी खराब दे रहे हैं कि उससे भ्रष्टाचार की गंध आ रही है, बाकी कुछ नहीं हो रहा है. हमारी सरकार ने कीवी मिशन, अप्रिकोट-अखरोट मिशन, चूलू व एप्पल मिशन और अमरूद मिशन लॉन्च किए थे. वे मिशन अपनी जगह पर ज्यों के त्यों बगलें झांक रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


