देहरादून. अटल स्कूल में प्रधानाचार्य के खाली पड़े पदों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर निशाना साधा है. उनका दावा है कि जब उनकी सरकार थी तो राजीव अभिनव और राजीव नवोदय स्कूलों को शुरू किया गया था, जिसका नाम बदल दिया गया. साथ ही यह भी दावा किया कि उनके कार्यकाल में सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक थे, लेकिन अभी ऐसा नहीं है.

इसे भी पढ़ें- जिम में कसरत करने आई छात्रा के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 दिनों से भेज रहा था अश्लील मैसेज

हरीश रावत ने कहा, एजुकेशन के क्षेत्र में हमने कई राजीव अभिनव स्कूल, राजीव नवोदय स्कूल और उसके बाद मॉडल स्कूल-जिन्हें आज अटल स्कूल कहा जा रहा है- ये हमने शुरू किए. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा ही कार्यकाल ऐसा था, जिस कार्यकाल में मैं मुख्यमंत्री था, उस कार्यकाल के अंदर हर प्राइमरी, हर हाईस्कूल, हर इंटर कॉलेज और हर डिग्री कॉलेज में शिक्षक उपलब्ध थे.

इसे भी पढ़ें- नए साल का तोहफाः IPS अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मिली पदोन्नति, अभिनव कुमार बने एडीजी से पुलिस महानिदेशक

आगे हरीश रावत ने कहा, जिस समय मैं मुख्यमंत्री के पद से हटा, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हर जगह शिक्षक थे-चाहे वे अतिथि शिक्षक हों या किसी अन्य रूप में, सभी संस्थानों में शिक्षक मौजूद थे. आज प्रधानाचार्य के लगभग सभी पद रिक्त पड़े हुए हैं, जबकि मेरे समय में प्रधानाचार्य का एक भी पद रिक्त नहीं था. आप इसका फैक्ट-चेक कर सकते हैं.