देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. हरीश रावत ने खुद को टाइगर बताते हुए भाजपा की लुटिया डुबोने की बात कही है. इतना ही दावा किया है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा को बुरी तरह पराजित करेंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘शीघ्र ऑनलाइन करें…’, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कडे़ निर्देश, कहा- अधिक से अधिक नागरिक केंद्रित सेवाओं को सेवा का अधिकार एक्ट के दायरे में लाएं

हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, टाइगर अभी ज़िंदा है! मैं हूं- इसका अर्थ है कि टाइगर ज़िंदा है. वे जानते हैं कि हरीश रावत में आज भी इतनी शक्ति है कि वह भाजपा की लुटिया डुबो सकता है. और यदि हवा में थोड़ा-सा भी परिवर्तन आया, तो आप देखिएगा हम 2027 में उत्तराखंड में भाजपा को बुरी तरह पराजित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- अवैध निर्माण पर सख्त धामी सरकार, निर्माणाधीन मस्जिद को किया सील, बिना नक्शा पास कराए हो रहा था काम, मदरसा शिक्षा परिषद की भी नहीं थी मान्यता