देहरादून. 2027 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा को मात देने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस युवाओं को साधने की कोशिश में जुट गई है. यही वजह है कि प्रदेश की सियासत में नौकरी और रोजगार का मुद्दा कांग्रेस के नेता उठा रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 5 लाख रुपए की न्यूनतम आय की गारंटी दी है. साथ ही खाली पड़े सभी पदों को 2 वर्ष के अंदर भरने का भी वादा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- बड़े प्रोजेक्ट बाहरियों के, स्थानीयों के हिस्से में खच्चर की लीद? धामी सरकार पर यशपाल आर्य का हमला, जानिए आखिर क्यों कहा ऐसा…
हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, न्यूनतम आय की गारंटी, युवाओं को रोज़गार की सुरक्षा. हमारा आप सभी से वादा है कि सत्ता में आने के दो वर्षों के भीतर न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी और यह न्यूनतम आय ₹5,00,000 प्रति वर्ष होगी. देश में न्यूनतम आय की गारंटी देने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा.
इसे भी पढ़ें- CM धामी के विजन का असर: 10 हजार एकड़ सरकारी भूमि कब्जा मुक्त, 250 से अधिक अवैध मदरसे हुए सील
आगे हरीश रावत ने ये भी कहा कि हमारा बेरोजगार साथियों से भी वादा है कि राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े सभी पदों को दो वर्षों के भीतर भरा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


