देहरादून. एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर लोगों में काफी विरोध और गुस्सा देखने को मिल रहा है. सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद साफ कहा था कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखा जाएगा. बावजूद उसके कुछ ही महीनों बाद क्रिकेट के मैदान में दोनों देश एक साथ खेलते नजर आएंगे. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मैच खेलने को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें- धामी’राज’ में कानून का बंटाधार! मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट, पुलिस ने 1 दिन पहले ही ब्रेफिक्र होकर घूमने की कही थी बात

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, पूरे भारत के लोगों की भावनाएं काफी उज्जवलित है और हम प्रधानमंत्री मोदी के बात से सहमत है कि खून और पानी, खून और खेल, खून और कूटनीति, खून और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते. पाकिस्तान हमारी धरती पर रोज खून की होली खेलना चाहता है. जब तक पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता, हम पाकिस्तान से किसी भी तरह के रिश्ते नहीं रख सकते. अभी 2 दिन पहले ही हमारे 2 जवान शहीद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- अरे…क्या कुसूर था उस मासूम का! क्रूर मां-बाप ने 15 दिन की बच्ची को जिंदा दफनाया, रोने की आवाज सुनकर पहुंचा चरवाहा, मामला जानकर फट जागा कलेजा

आगे उन्होंने कहा, पाकिस्तान को एक सख्त संदेश जाने की जरूरत है. हम पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखना चाहते. इससे एक साफ संदेश उन देशो को भी जाएगा, जो पाकिस्तान के हुक्मरान के साथ डिनर करते हैं और दूसरी तरफ हमको परम मित्र कहते हैं. संघई में कुछ लोग हमारे साथ फोटो खिंचवाते हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई समूह का सह-अध्यक्ष बनाते हैं. वो तो आतंकवाद को पालने वाला है.

इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर ‘हसीनाओं’ का सौदाः कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट, बंद कमरे में 9 महिलाएं और 4 पुरुष…

आगे उन्होंने कहा, चोर को ही सरगना बना दोगे तो मोहल्ला कैसे बचेगा. पाकिस्तान आतंकवादी मुल्क है. ये संदेश वहां के सभी लोगों तक जाना चाहिए, ताकि वहां की जनता कहे कि भारत देश हमारा भाई है. आतंकवाद निरंतर हम पर थोपा जा रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है, इसीलिए देश मैच को लेकर गुस्से में कह रहा है कि जो हो रहा गलत हो रहा है.