देहरादून. न्यूनतम आय को लेकर भोजन माताओं और आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की, जिसे लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग और नारों का जिक्र करते हुए अपना समर्थन दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘SSP साहब उसने मेरे साथ…’, महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती, जानिए LOVE के आड़ में LOVER की हैवानियत
पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आंगनबाड़ी बहनों की पुकार- ‘9000 में दम नहीं, 24000 से कम नहीं’. सचिवालय कूच के दौरान उनकी आवाज़ में जितना जोश था, उतनी ही गहरी वेदना भी. उसी क्षण मन में उठा-मेरी भोजन माताओं और आशा-आंगनबाड़ी बहनों के लिए सम्मानजनक न्यूनतम आय गारंटी तय होनी ही चाहिए.
इसे भी पढ़ें- शादी, खुशियां और मातमः DJ बंद करने को लेकर हुआ विवाद, फिर युवक ने दूल्हे के 3 रिश्तेदारों को सुला दी मौत की नींद
उससे पहले भी हरीश रावत ने एक पोस्ट के जरिए कहा था कि 9000 में दम नहीं-24000 से कम नहीं. मुझे आश्चर्य हुआ कि मेरे मन मस्तिष्क में युवा नारा क्यों छा गया ? कल आशा-आंगनवाड़ी की बहनें अपने सचिवालय कूच के दौरान हृदय से, भावपूर्ण तरीके से यह नारा लगा रही थी कि “9000 में दम नहीं-24000 से कम नहीं”.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


