देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा देहरादून में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा सचिवालय, मंत्रीगणों के कक्षों तथा अन्य प्रशासनिक कार्यालयों का अवलोकन करते हुए कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की.
इसे भी पढ़ें- नशे के खिलाफ तैयार है एक्शन प्लानः ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड अभियान को लेकर CM धामी सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पारदर्शिता, त्वरित कार्य निष्पादन और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा भाव से कार्य करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं, अभिलेख प्रबंधन, डिजिटलीकरण की स्थिति तथा आमजन और जनप्रतिनिधियों के कार्यों से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- ‘मैं तो केवल पापी भाजपा को…’ , हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- देखते हैं और कितने रहस्य डॉ हरक सामने लाते हैं ?
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार जनता को सुगम, पारदर्शी और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस दिशा में विधानसभा के कार्यकलापों को भी तकनीकी दृष्टि से और अधिक सक्षम तथा आधुनिक बनाने की दिशा में कार्य किए गए हैं. निरीक्षण के अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विधानसभा सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें