देहरादून. नए साल धामी सरकार ने IPS अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. अभिनव कुमार बने एडीजी से पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. निवेदिता कुकरेती, बरिंदरजीत सिंह DIG से IG बने. वहीं बरिंदरजीत सिंह, पी रेणुका देवी भी DIG से IG और प्रहलाद नारायण मीणा, प्रीति प्रियदर्शिनी DIG की जिम्मेदारी संभालेंगे. इनके अलावा यशवंत चौहान भी डीआईजी बने. अर्पण यदुवंशी को सेलेक्शन ग्रेड मिला.

इसे भी पढ़ें- जिम में कसरत करने आई छात्रा के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 दिनों से भेज रहा था अश्लील मैसेज

वहीं पुलिस विभाग ने जवानों को भी पदोन्नति का तोहफा दिया है. 229 मुख्य आरक्षियों को अपर उपनिरीक्षक बनाया गया है, जिसमें 25 महिला कर्मी भी शामिल हैं. साल 2025 में रिकॉर्ड 958 पदोन्नतियां हुईं. पदोन्नति के दृष्टिकोण से रिकॉर्ड वर्ष रहा. 1060 अधिकारी, कर्मचारी को पदोन्नति का लाभ मिला.