देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर विज्ञापनों पर खर्च किए गए पैसे को लेकर करारा हमला बोला है. करन माहरा ने कहा, उत्तराखंड की जनता जिस बदलाव और विकास की उम्मीद लेकर बैठी थी. आज वह पूरी तरह से टूट चुकी है. धामी सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई का दिनदहाड़े खुली लूट हो रही है. युवाओं को रोजगार देने की बजाय सरकार ने उनके सपनों पर बेरहमी से चोट की है. भर्ती परीक्षाएं बार-बार पेपर लीक होकर रद्द की जा रही हैं और जब युवा सड़कों पर न्याय की आवाज उठाते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं. यह सरकार बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को खत्म करने के बजाय उसे बढ़ावा देने में लगी है.
इसे भी पढ़ें- कौन था वो कैदी? पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हमला करने वाले की पहचान नहीं बता रही पुलिस, 3 जगहों पर लगे हैं टांके
आगे करन माहरा ने कहा, पत्रकारों की हत्या हो रही है. सच लिखने वालों को डराया-धमकाया जा रहा है और दूसरी ओर सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए जनता का खून-पसीने का पैसा पानी की तरह बहा रही है. लगभग 1000 करोड़ रुपये सिर्फ विज्ञापनों पर खर्च कर दिए गए, यानी हर दिन 55 लाख रुपये सिर्फ प्रचार पर उड़ाए जा रहे हैं. जबकि, यही पैसा युवाओं की नौकरियों, किसानों की मदद, स्वास्थ्य सेवाओं और आपदा पीड़ितों के पुनर्वास पर लगाया जा सकता था.
इसे भी पढ़ें- धामी सरकार के विज्ञापन को लेकर बरसे रावत, कहा- सरकार ने अपनी डेंटिंग-पेंटिंग करने में1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया
स्पष्ट है कि यह सरकार जनता की नहीं, सिर्फ अपनी कुर्सी और अपनी ब्रांडिंग की परवाह करती है. जनता का पैसा जनता की भलाई पर नहीं बल्कि नेताओं की चमक-दमक और झूठी तस्वीर पेश करने में लगाया जा रहा है. यह खुला भ्रष्टाचार है और उत्तराखंड की जनता अब इस लूट और दिखावे की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी. यह सरकार जनता की नहीं, बल्कि अपनी छवि बचाने की सरकार बन चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें