देहरादून. धामी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए एक युवा से शादी के बारे में पूछा, जब युवक ने अविवाहित होने की बात कही तो मंत्री के पति ने कहा, लड़की हम तुम्हारे लिए बिहार से ले आते. बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती है. अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- मस्त पढ़ाई हो रही है! कॉलेज में युवक की गर्लफ्रेंड और बहन के बीच मारपीट, एक-दूसरे के बाल खींचकर बरसाए थप्पड़, VIDEO वायरल
बता दें कि मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर सीट के दौलाघाट क्षेत्र में पहुंचे थे, जो उनकी पत्नी का विधानसभा क्षेत्र है. जहां गिरधारी लाल साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कुछ युवाओं से उनकी शादी के बारे में पूछा, जब एक युवा ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई तो मंत्री के पति ने शादी कराने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- नए साल पर जिंदगी को अलविदाः 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
गिरधारी लाल साहू ने पूछा, नदीम तुम कितनी उम्र के हो बेटा? तुम तो नौजवान ही हो. शादी भी नहीं हुई तुम्हारी. तो फिर तुम शादी बुढ़ापे में करोगे? अभी तक तीन चार बच्चे हो जाते. लड़की हम तुम्हारे लिए बिहार से ले आते. बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती है. चलिए मेरे साथ तुम्हारी शादी करवाते हैं.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


