देहरादून. राजधानी में कुट्टू का आटा खाने से 335 लोगों की तबियत बिगड़ गई. 227 लोगों को इलाज के अस्पताल में एडमिट किया गया है. 2-2 मरीजों को एक ही बेड़ पर भर्ती किया गया है. जिससे धामी सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती नजर आए. सीएम धामी के उन तमाम दावों की पोल खुल गई, जो सीएम धामी करते थकते नहीं थे. न सिर्फ दावों की पोल खुली, बल्कि सरकार का सुस्त रवैया भी देखने को मिला है. सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि क्या जनता को सुशासन सरकार में ऐसे ही दिन देखने होंगे? अगर इसका जवाब हां है तो ये सुशासन नहीं, कुशासन है!
इसे भी पढ़ें- यहां ये चल क्या रहा है! भाजपा नेत्री शादीशुदा युवक से लड़ा रही थी इश्क, तभी प्रेमी की पत्नी पहुंची और फिर जो हुआ… देखें VIDEO
बता दें कि आटा सहारनपुर से सप्लाई किया गया था. डीलर की दुकान को सील कर दिया गया है. जिन अन्य जगहों पर आटा सप्लाई किया गया था, उन सभी को धामी सरकार ने नोटिस जारी तो करा दिया है. लेकिन अपने बीमार सिस्टम का इलाज करने पर कोई विचार नहीं किया. एक ही बेड़ पर 2-2 मरीजों का इलाज चलता देख सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के किसी भी नुमाइंदे पर कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़ें- आटा बना आफतः कुट्टू का पकवान खाने से 335 लोगों की बिगड़ी तबियत, मचा हड़कंप, 227 लोग…
सभी बीमार लोगों को कोरोनेशन और दून अस्पताल में इलाज में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. एसएसपी देहरादून ने लोगों ने कि अपने इलाके में खरीदे गए कुट्टू के आटा की जांच के बाद ही सेवन करें. बता दें कि हरिद्वार के लक्सर में भी कुट्टू का आटा खाने से 60 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. जिनका अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें