देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुलदार-भालू के आंतक और डंपर से होने वाले सड़क हादसों को लेकर सजग करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इतना ही नहीं सरकार और सिस्टम की अनदेखी करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘हम प्रधानमंत्री जी के…’, शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर पूर्व CM हरीश रावत का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?

हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, पहाड़ों में गुलदार और भालू तथा मैदानी क्षेत्रों में बजरी-बोल्डर ढोने वाले डंपर ये- दोनों ही इंसानों की ज़िंदगी के लिए काल बन गए हैं. हरिद्वार में दो दिन के अंदर 7 लोग डंपर के कुचलने से कालकवलित हो गए हैं. अभी दो लोग इब्राहिमपुर मसाही में कालकवलित हुए हैं और सात लोग 2 दिन पहले छांगा मजरी में कालकवलित हुए-पूरा एक परिवार चपेट में आ गया और अकाल कालकवलित हो गया.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत, 2 घंटे ठप रहा रेल यातायात, लोको पायलट पर केस दर्ज

आगे हरीश रावत ने ये भी कहा कि जो जिम्मेदार हैं, उन्हें मैं यह तीसरी बार सजग करते हुए अपने पोस्ट डाल रहा हूं. उन दुखी परिवारों के साथ हम सबकी संवेदनाएं हैं. मगर इन डंपरों व डंपर चालकों को नियंत्रित करेगा किसकी ड्यूटी है?