देहरादून. उत्तराखण्ड में प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने उत्तराखण्ड सरकार को 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है. यह सहायता राशि राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तात्कालिक राहत और पुनर्वास कार्यों में उपयोग की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कब थमेगा आदमखोर का आतंक! भालू के डर में जी रहे कई गांव के लोग, पकड़ने के लिए उतरीं 17 विशेषज्ञों की 4 टीमें

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में इस दुखद परिस्थिति पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, इस प्राकृतिक आपदा के कठिन समय में हम उत्तराखण्ड के लोगों की पीड़ा को अपनी ही पीड़ा मानते हैं.

इसे भी पढ़ें- मेरी सूचना के बाद कितनी बार ड्रग्स पकड़े हो? नैनीताल SSP प्रहलाद मीणा और BJP विधायक बंशीधर भगत के बीच हॉट टॉक, थाने के सामने धरने पर बैठ गए MLA

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान के निवासी इस संकट की घड़ी में उत्तराखण्ड के भाई-बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है.