हरिद्वार. हिंदू नेता प्राची साध्वी आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उनका विवादित बयान सामने आया है. सााध्वी प्राची ने हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में गैर हिंदुओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर दी है. जिसे लेकर सियासी पारा चढ़ने के आसार है.

इसे भी पढ़ें- 100 की जगह 125 दिन के रोजगार… CM धामी ने VB-G RAM G की बताई कई खूबियां, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

बता दें कि साध्वी प्राची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कहा है कि पूरे कुंभ क्षेत्र में गैर हिंदुओं की एंट्री पर बैन लगाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हुए ब्लास्ट की चर्चा की और कहा कि जिस तरह पढ़े लिखे डॉक्टरों ने जिहादी मानसिकता के चलते लाल किले पर आतंकी घटना की, इसी तरह कुंभ में भी साजिश रची जा सकती है. कोई घटना घटे उससे पहले सरकार को निर्णय लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ‘चाहे वह कोई भी हो…’, CM धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर दिया बड़ा बयान, कहा- हम हर प्रकार की जांच के लिए तैयार

दरअसल, ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह की मांग साध्वी प्राची ने किया है. इससे पहले भी कई दफा हिंदू त्यौहरों को लेकर इसी तरह की मांग साध्वी प्राची कर चुकी हैं, जिसे लेकर कई दफा विरोध का सामना भी करना पड़ा है. ऐसे में एक बार फिर इस तरीके की मांग की है, जिसे लेकर विरोध होने के आसार दिख रहे हैं.