देहरादून. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद कावड़ियों के बीच चीख-पुकार मच गई. घटना में 3 कावड़ियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम’… छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, जानिए टीचर्स की प्रताड़ना से कैसे जिंदगी हार गई ‘ज्योति’

बता दें कि घटना देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर दुर्गा माता मंदिर के पास उस वक्त घटी, जब एक ट्रक में 28 कांवड़िए सवार होकर नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. इसी दौरान चालक का ट्रक से नियंत्रण छूट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘मुर्दा’ उगलेगा मौत का राजः कब्र से निकाली गई युवक की लाश, जानिए दफनाने के बाद क्यों निकाला गया दोबारा…

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. 3 गंभीर घायलों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर एम्स रेफर किया गया है. बाकी कावड़ियों को मामूला चोटें आई हैं. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.