उत्तरकाशी। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल उत्तरकाश जाते हुए धराली पहुंचे। जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने धराली आपदा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। गणेश गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री उस समय हेलीकॉप्टर से आए। फोटो खिंचवाकर चले गए पर ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस सहायता नहीं पहुंची।
घर, दुकानें, खेत-सब कुछ बर्बाद हो गया था
गणेश गोदियाल ने कहा कि धराली की त्रासदी को मैं आज भी नहीं भूल सकता। जब धराली में आपदा आई थी, तब भी मैं सबसे पहले वहाँ पहुँचा था..दुःख बाँटने, हालात समझने और लोगों की आवाज़ बनने। उत्तरकाशी कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष राणा समेत कांग्रेस के योद्धा मेरे साथ थे। उस समय स्थितियाँ बेहद भयावह थीं। घर, दुकानें, खेत-सब कुछ बर्बाद हो गया था। लोग मदद की आस में थे, लेकिन सरकार तब भी सोई हुई थी और आज भी सोई हुई है।
READ MORE: कार बैक करते समय हादसा, टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
मुख्यमंत्री उस समय हेलीकॉप्टर से आए, फोटो खिंचवाकर चले गए पर ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस सहायता नहीं पहुँची। यहाँ तक कि सच्चाई दिखाने वाले पत्रकारों को भी वहाँ जाने नहीं दिया गया। आज एक बार फिर कांग्रेस के साथियों के साथ धराली जा रहा हूँ..आपदा पीड़ितों से मिलने, उनका हाल जानने और उनकी आवाज़ को फिर से उठाने। धराली के संघर्ष को अनदेखा नहीं होने देंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


