देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 16 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय – राजीव भवन, देहरादून में पदभार ग्रहण करेंगे।इसक जानकारी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में एक वीडियो पोस्ट करके दी है। उन्होंने कांग्रेस जनों से कहा कि अपील है कि भारी संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाएं और अपने नेता का उत्साहवर्धन करें।

हरक सिंह रावत चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष

बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव किया और पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को उत्तराखंड कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें 2027 विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि हरक सिंह रावत चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बनाए गए है। वहीं प्रीतम सिंह उत्तराखंड कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए है।

READ MORE: रामनगर में अपराधियों का तांडव, बुजुर्ग का सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, यूपी से जमीन बेचकर लौटा था वापस, अगले दिन…

साल 2027 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। नए अध्यक्ष के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस जनहित के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएगी।