हरिद्वार. गुजरात से अपने परिवार के साथ गंगा नहाने आए 2 बच्चे तेज बहाव में बह गए. घटना में दोनों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की लाश को बरामद किया गया है. पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हंगामा और हिंसाः मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर बरसाए पत्थर, 2 दरोगा समेत 10 लोग हुए घायल, गाड़ियों को किया चकनाचूर

बता दें कि जिला तापी गुजरात निवासी विपुल भाई पवार अपने परिवार के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए आए थे. इस दौरान पूरा परिवार संतमत घाट पर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान विपुल भाई की बेटी और बेटा तेज बहाव में बहने लगे. दोनों को बहता देख शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद घाट पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की. लेकिन दोनों तेज बहाव में बह गए.

इसे भी पढ़ें- ‘JAAN’ की ले ली जानः दीवार पर सिर पटक-पटककर पति ने पत्नी को सुलाई मौत की नींद, फिर रातभर चैन से सोया ‘कातिल’, सुबह…

उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाकर दोनों मासूमों को बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.