हरिद्वार. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 लोगों कीं मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- इस सरकार को…इंदिरा अम्मा कैंटीन बंद करने को लेकर हरीश रावत ने धामी सरकार को घेरा, अब ये कदम उठाने जा रहे पूर्व CM…
बता दें कि घटना हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर फेरूपुर के पास उस वक्त घटी, जब ई-रिक्शा चालक आस मोहम्मद (27) सवारियों को बिठाकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. घटना में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. हादसा इतना भयानक था कि कार चालक, ई-रिक्शा चालक और यात्री की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाकी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर जिंदगी का सफर खत्मः तेज रफ्तार स्कार्पियों ने 3 लोगों को रौंदा, भाई-बहन की मौत, एक गंभीर घायल
वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना में मरने वालों की पहचान विकास कुमार (25), मोहम्मद (27) और चरण सिंह (60) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


