हरिद्वार. योग गुरु बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे गधी का दूध का निकालते नजर आए. इतना ही नहीं गधी का दूध निकालकर उसे पीया और उसकी जमकर तारीफ की. बाबा रामदेव ने दूध को बहुत ही टेस्टी बताया. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ राज में बवाल ही बवालः छात्रों ने मजार में पढ़ी हनुमान चालीसा और फिर जमकर किया हंगामा, तो UP में ऐसे होगा ‘सबका साथ, सबका विकास’?

बाबा रामदेव ने गधी का दूध निकालने के बाद बताया कि जिंदगी में पहली बार उन्होंने गधी का दूध निकाला है, जबकि इससे पहले ऊंटनी, गाय, भेड़, बकरियों का दूध निकाल चुके हैं. बाबा रामदेव ने एक कटोरी में गधी का दूथ निकाला और फिर इसका स्वाद लिया. गधी का दूथ पीकर बाबा रामदेव ने इसकी खूब वाहवाही की.

इसे भी पढ़ें- ‘आ मौत मुझे ले चल’…घने कोहरे के बीच पुल पर दौड़ रही गाड़ियां, एक तरफ की रेलिंग है गायब, जान जाएगी तब जागेगा क्या ‘UP का सिस्टम’?

उन्होंने कहा कि वह पहली बार गधी का दूध पीकर स्वाद लेंगे. मुंह में एक चम्मच दूध लेकर बाबा रामदेव ने कहा, ‘सच में वेरी टेस्टी… सच्ची, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है, सच में बहुत गजब का है भाई.

इसे भी पढ़ें- हवस की ‘डर्टी पिक्चर’: मौका पाते ही साली के साथ जीजा बनाता था शारीरिक संबंध, फिर ऐसे खुली काली करतूत की पोल…