हरिद्वार. मनसा देवी मंदिर में भीषण हादसा हुआ है. मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. वहीं 30 लोग घायल हुए हैं. घटना पर सीएम धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
इसे भी पढ़ें- भगवान के दर पर मौत का तांडवः मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की गई जान, जानिए पल भर में कैसे बिछ गई लाशें…
बता दें कि मनसा देवी पैदल मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली का एक हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरा. तार के जमीन पर गिरने से करंट फैल गया. जिसकी जानकारी लगते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागे. भीड़ अधिक होने की वजह से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. भीड़ की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए.
इसे भी पढ़ें- एक डांट…जिंदगी भर का गम दे गयाः मां ने Game खेलने से मना किया तो बेटे ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला
भगदड़ की जानकारी मिलते आला अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाओ कार्य जारी किया. 30 घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है. फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है, लेकिन भगदड़ को लेकर लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक