हरिद्वार. जिले के रुड़की में 17 वर्षीय किशोर की गुमशुदगी के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने मृतक की नाबालिग प्रेमिका और उसके दोस्त राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, प्रशासन ने खाली कराए घर, परिवारों को उपलब्ध कराया जा रहा जरूरी सामान
बता दें कि 10 अगस्त की रात किशोर अपनी प्रेमिका को बाइक से मोदीनगर छोड़ने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. 13 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच में सामने आया कि लड़की शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन लड़का उससे दूरी बना रहा था. इस बीच लड़की का संपर्क राजा शर्मा से हो गया.
इसे भी पढ़ें- खुलेआम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा: छात्रों और मजदूरों को बनाती थी शिकार, पुलिस ने 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार
राजा ने लड़की के प्रेमी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 10 अगस्त की रात लड़की के बुलावे पर किशोर मोदीनगर पहुंचा, जहां राजा और उसके साथी पहले से मौजूद थे. वे किशोर को बहाने से मेरठ के पास नहर पटरी पर ले गए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को गंगनहर में फेंक बाइक लेकर फरार हो गए. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें