हरिद्वार. एक युवक ने अपने पिता को वीडियो कॉल करके आत्महत्या करने की जानकारी दी. बेटे की बात सुनते ही पिता के होश उड़ गए. जिसके बाद पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. बिना देरी किए पुलिस ने युवक को खोज निकाला और उसकी जान बचा ली. पुलिस ने लड़के को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘यमराज’ भी गच्चा खा गए..! ऑटो चालक को आया हार्टअटैक, फिर ‘देवदूत’ बनकर मौत के मुंह से खींच लाए पुलिस वाले

बता दें कि नेहरू कॉलोनी देहरादून के निवासी ने पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार को फोन करके बेटे को बचाने की बात कही. युवक ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने वीडियो कॉल करके कहा, पापा मैं हर की पैड़ी आया हूं, अब और नहीं सहा जाता, आत्महत्या करने जा रहा हूं. लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि वीडियो कॉल में उसके पीछे काले-सफेद रंग की टाइल्स और गंगा दिखाई दे रही थी.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी पर भारी पड़ी मौतः घर से काम पर जाने के लिए निकला युवक, फिर उसके साथ जो हुआ चली गई जान…

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर तैनात पुलिससकर्मियों को जानकारी दी. जिसके बाद तत्काल लड़के की तलाश शुरू कर दी. बताए गए लोकेशन पर उत्तराखंड पुलिस के जवान पहुंचे और कुछ ही देर में लड़के को खोज लिया और उसे आत्महत्या करने से रोक लिया. युवक को समझाकर पुलिस चौकी हरकी पैड़ी लाया गया. जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया और लड़के को सौंप दिया.