चमोली. उत्तराखंड में कुदरत कहर बरपा रहा है. कई जिलों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. गुरुवार को चमोली के नंदानगर में भूस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से सड़क अवरुद्ध हो गई है. घटना के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क को सुचारू रूप से शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- वर्दी की गर्मी ज्यादा हो गई है..! पहले इंस्पेक्टर ने कार से ठोंकी स्कूटी, फिर युवक को गिराकर पीटा, खाकी वाले ‘खलनायक’ का VIDEO वायरल

बता दें कि भूस्खलन से नंदानगर विकास खंड के आला, गैरी, सीक और पेरी गांव को यातायात से जोड़ने वाला रामणी-पेरी मोटर मार्ग आला गांव के पास करीब 8 मीटर तक ध्वस्त हुई है. सड़क बंद होने से करीब 1500 लोग प्रभावित हुए हैं. लोक निर्माण विभाग सड़क से मलबा हटाने में जुट गया है.

कुछ दिन पहले यहां फटा था बादल

2 पहले चमोली के नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की जानकारी सामने आई थी. घटना की जानकारी मिलती ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया था.