रुद्रप्रयाग. जिले में तेंदुए ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है. महिला पर तेंदुए ने बीती रात हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला को जैसे-तैसे उसके पति ने तेंदुए से बचाया. हमले वह बुरी तरीके से घायल हुई है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- सब्जी खरीदने गई महिला का मर्डर: पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी, पड़ोसी युवक ही निकला कातिल
बता दें कि पूरा मामला अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धान्यों गांव का है. जहां बीती रात कुशला देवी नाम की महिला अपने घर पर सो रही थी. इसी दौरान तेंदुएं ने घर का दरवाजा तोड़कर महिला पर हमला कर दिया. तेंदुए ने महिला को खींचकर ले जाने की कोशिश की. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला ने शोर मचाया तो पति ने तेंदुए को लाठी से मारा, जिससे वह महिला को छोड़कर भाग गया.
इसे भी पढ़ें- ऐसी क्या मजबूरी थी? पहले पत्नी की ईंट से कुचलकर की हत्या, फिर फांसी लगाकर दे दी जान
घटना में महिला के माथे और नाक में गंभीर चोंटे आई है. हमले के बाद तत्काल महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. इस हमले से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है. लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. इससे पहले भी इलाके में तेंदुएं के हमले की घटना सामने आई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक