मसूरी. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी. हादसे में पिता की मौत हो गई. वहीं पुत्र घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और किशोर का रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा.

इसे भी पढ़ें- कागजों में विकास हुआ होगा, भाषणों में…करन माहरा ने धामी सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्यों कहा राज्य सिर्फ नक्शे पर बना है, जमीन पर नहीं

बता दें कि घटना मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास उस वक्त घटी, जब पिता-पुत्र बाइक से पुताई के काम से मसूरी जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हुई और खाईं में जा समाई. हादसा होता देख राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि एक युवक 300 मीटर गहरी खाईं में गिरने से मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट हुए बंद, पहले पड़ाव के लिए प्रस्थान हुई चल विग्रह डोली

वहीं युवक का बेटा घायल अवस्था में पहाड़ी में अटका हुआ था. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने घायल किशोर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान असवाक अहमद (40) के रूप में हुई है. घायल फैजान अहमद(14 ) का इलाज जारी है. पुलिस ने युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. घटना की जांच की जा रही है.