नैनीताल. तेंदुए और बाघ का आतंक नहीं थम रहा है. बकरी चरा रहे ग्रामीण पर हमला कर तेंदुए ने घायल कर दिया है. इस दौरान ग्रामीण ने सूझबूझ दिखाते हुए तेंदुए को भगा दिया. घटना के बाद बुरी तरह से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें
बता दें कि पूरी घटना बेतालघाट क्षेत्र की है. हल्ड्यानी गांव में दयाल चंद्र खेतों के पास बकरी चरा रहे थे. तभी तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया. इस दौरान दयाल चंद्र ने हिम्मत दिखाई और तेंदुए को पत्थर मारा और शोर मचा दिया.
ग्रामीणों को आता देख तेंदुआ भाग गया. उसके बाद घायल दयाल को ग्रामीणों ने बेतालघाट सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें- बचाओ, बचाओ, बचाओः 50 यात्रियों से भरी बस बीच सड़क पलटी, मची चीख-पुकार, 3 दर्जन लोग…
घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है. क्षेत्र में कई दिनों से तेंदुए का तांडव देखने को मिल रहा है. उसके बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इससे पहले भी हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें