नैनीताल. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राजभवन नैनीताल स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजभवन के मुख्य द्वार का शिलान्यास किया. इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- CM धामी ने चौखुटिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बढ़ाई क्षमता, अब 30 नहीं 50 बेड में होगा मरीजों का इलाज

राजभवन नैनीताल जो विगत 125 वर्षों से उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक, प्रशासनिक और ऐतिहासिक पहचान का प्रतीक रहा है, आज भी अपनी स्थापत्य कला, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत के लिए अद्वितीय स्थान रखता है. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल किशोर शुक्ल, अपर सचिव रीना जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मां नैना देवी और बाबा नीम करोली के किए दर्शन, पूजा-अर्चना कर देश की सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की