नैनीताल. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला पर बाघ ने हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उसके बाद सभी ने मिलकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ये तो चूना लगा गया… होटल ताज गंगेज में 4 दिन रुका युवक, जमकर काटा मौज, फिर 2 लाख का बिल चुकाए बिना हो गया नौ दो ग्यारह

बता दें कि पूरा मामला रामनगर के रिंगोड़ा गांव का है. जहां हाइवे किनारे कई महिला घास काट रही थी. इस दौरान घात लगाए बाघ ने उसको अपना निवाला बना लिया. उसके बाद बाघ उसे घसीटते हुए कोसी नदी की ओर ले गया. जिसके बाद अन्य महिलाओं ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. फिर ग्रामीण वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान हाइवे से कोसी नदी की ओर 500 मीटर की दूरी पर महिला की लाश मिली.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं विधायक योगेश वर्मा नहीं हूं… कोई कंकड़ फेंकेगा तो जवाब पत्थर से मिलेगा’, भ्रष्टाचार से घिरे मंत्री आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

घटना के बाद ग्रामीण महिला की लाश को लेकर गांव पहुंचे. उसके बाद हाइवे को जाम कर दिया. वहीं ग्रामीणों का गुस्सा देख वन विभाग की टीम ने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों का कहना था कि मौके पर डीएफओ को बुलाओ तभी हाइवे से हटंगे.