हरिद्वार। सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार से एक अवांछनीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना ऋषिकुल हाईवे की बताई जा रही है, जहां एक स्कूटी सवार महिला और कुछ कांवड़ियों के बीच हल्की टक्कर के बाद विवाद हो गया।
युवकों ने महिला से की बदसलूकी
वीडियो में देखा जा सकता है कि मामूली टकराव के बाद कुछ युवकों ने महिला से अनुचित व्यवहार किया और हाथ में चप्पल लेकर मारपीट की कोशिश की। राह चलते लोगों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और महिला को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।
READ MORE : CM धामी ने सेब उत्पादक किसानों को दिया तोहफा, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू
प्रशासन ने वीडियो का लिया संज्ञान
सावन और कांवड़ यात्रा जैसे आस्था से जुड़े पर्वों में शांति और संयम की अपेक्षा की जाती है, लेकिन ऐसी घटनाएं यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं। प्रशासन ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कांवड़ियों और आम नागरिकों दोनों से संयम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक