पिथौरागढ़. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मैक्स जीप 150 फीट नीचे खाईं में जा गिरी. हादसे में जीप सवार 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- कावड़ यात्रा में ‘यमराज’ से मुलाकातः युवती को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, भगवान के दर्शन से पहले निगल गया काल
बता दें कि घटना मुवानी क्षेत्र के भंडारी गांव के पास घटी है. जीप सवारियों को लेकर मुवानी से बोकटा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हुआ और सीधे 150 फीट नीचे खाईं में जा गिरा. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची. घटना में 8 लोगों की जान चली गई है. वहीं 3 घायलों को इलाज के हायर सेंटर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- गलती किसी और की, भुगते कोई और..! पार्षद के खिलाफ FIR लिखना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, डिप्टी CM का फोन और हो गया लाइन हाजिर, जानिए पूरा माजरा…
फिलहाल मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस वाहन सवार लोगों की डिटेल खंगाल रही है. वहीं घटना पर सीएम धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने रेस्क्यू टीम को अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक