पिथौरागढ़. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के दोबाटा से मर्ताेली तक 3.02 किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 84.12 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. इस स्वीकृति से सम्बंधित क्षेत्र की वर्षों से लंबित मांग पूरी हुई है. इससे सीमांत क्षेत्र मर्ताेली सीधे सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा.

इसे भी पढ़ें- CBI, High Court और Supreme Court के… अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में हरीश रावत का बड़ा बयान, रख दी बड़ी मांग

बता दें कि सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर सीमांत क्षेत्र मर्ताेली एवं आसपास के गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. गांववासियों ने अपने आभार पत्र में कहा है कि यह सड़क गांव के भविष्य को नई दिशा देगी और युवाओं को अपने क्षेत्र में ही रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान करेगी. उनका मानना है कि मुख्यमंत्री द्वारा सीमान्त गांव मर्ताेली तक सड़क स्वीकृत कर इस क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- हिमालय के अस्तित्व पर संकट? माइनस में जा रहा तापमान, फिर भी केदारनाथ में नहीं जमी बर्फ, विशेषज्ञों ने जताई चिंता, कहा- गंभीर हो सकते हैं परिणाम

मुख्यमंत्री की यह पहल रिवर्स पलायन, सीमांत क्षेत्र में विकास एवं गांव को जीवंत रखने में सहायक सिद्ध होगी. सड़क स्वीकृत होने से मर्ताेली गांव तक आवागमन सुगम होगा. इसके साथ ही पूरी घाटी में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.