पिथौरागढ़. अगर आप भी बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि का घी खाने में इस्तेमाल करते हैं तो पहली फुर्सत में घी को अपने घर से बाहर निकाल दीजिए, क्योंकि बाबा रामदेव की कंपनी का घी खाने लायक नहीं. पंतजलि का घी लैब टेस्ट में फेल हो गया है. सैंपल फेल होने पर बाबा रामदेव की कंपनी पर 1.40 लाख का जुर्माना लगाया है.

इसे भी पढ़ें- मैंने खोले और आपने बंद करने का काम किया… पूर्व CM रावत ने ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर धामी सरकार को घेरा, जानिए क्यों कहा ऐसा?

बता दें कि पिथौरागढ़ में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद का देसी गाय के घी का सैंपल लेकर रूद्रपुर और गाजियाबाद की लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें बाबा रामदेव की कंपनी का घी फेल हो गया. घी फेल होने के बाद खाद्य विभाग ने लोगों को सेवन न करने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरे भाई के साथ संबंध बनाओ’… पति ने पत्नी के सामने रखी घटिया डिमांड, अपनी बात मनवाने के लिए किया गंदा काम

खाद्य विभाग के अधिकारी ने घी को लेकर कहा कि कोई भी अगर इसका सेवन करता है तो उसको बीमारी हो सकती है. इतना ही नहीं साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में घी का सेवन करने से लोगों को मना किया गया है. ऐसा पहली दफा नहीं है, जब बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का कोई प्रोडक्ट जांच में फेल हुआ है, इससे पहले भी कई प्रोडक्ट कंपनी के फेल साबित हुए हैं.