पिथौरागढ़. मंगलवार को मैक्स जीप 150 फीट नीचे खाईं में जा गिरी थी. हादसे में जीप सवार 8 लोगों की मौत हुई. वहीं 3 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पर पीएम ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये सहायता राशि की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- घाटी, घटना और मौत का खौफनाक मंजरः 150 फीट नीचे खाईं में जा गिरी जीप, वाहन सवार 8 लोगों की गई जान, 3 गंभीर घायल

पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. पीएमओ ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से पोस्ट कर कहा, ‘उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना से हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘धरती के भगवान’ का शैतानी रूप..! दुधमुहे को बचाने पिता ने बेचे गहने, जमीन रखी गिरवी, फिर थमा दी लाश, जानिए 22 दिनों तक कैसे चला वसूली का खेल…

कैसे घटी घटना

घटना मुवानी क्षेत्र के भंडारी गांव के पास घटी है. जीप सवारियों को लेकर मुवानी से बोकटा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हुआ और सीधे 150 फीट नीचे खाईं में जा गिरा. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची. घटना में 8 लोगों की जान चली गई है. वहीं 3 घायलों को इलाज के हायर सेंटर भेजा गया है.