हल्द्वानी. जिले में अधिवक्ता उमेश नैनवाल को गोली मारकर चचेरे भाई ने मौत की नींद सुला दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए वारदात के 24 घंटे के भीतर जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जंगल में छिपा हुआ था. पुलिस ने उसके पास से तमंचा औऱ कारतूस बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘हमारा विधायक दरुहा है, कब तक बर्दाश्त करेंगे, बताइए’…

बता दें कि पूरी घटना कमलुवागांजा की है. जहां पूरनपुर नैनवाल निवासी अधिवक्ता उमेश नैनवाल रामलीला देखने आए थे. इसी दौरान दिनेश अचानक पीछे से आया और तमंचे से चचेरे भाई को गोली मारकर फरार हो गया था. जिसके बाद तत्काल इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस से बचने के लिए आरोपी जंगल में छुपने की जुगत लगाई, लेकिन मोबाइल लोकेशन की मदद से धरदबोचा.

इसे भी पढ़ें- बाज नहीं आ रहे चालबाजः फिर रची गई ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखे सीमेंट स्लीपर से टकराई मालगाड़ी, फिर…

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चाचा की करीब 18 बीघा जमीन है. जमीन का कोई वारिस नहीं है. सभी रिश्तेदारों ने विवादित जमीन को स्कूल, पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमति जताई थी, लेकिन वह इस पर राजी नहीं था. वह बार-बार इस जमीन पर विवाद कर रहा था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक