देहरादून। उत्तराखंड के सभी राशन विक्रेता भाई बहनों के लिए एक खुशखबरी है। राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश और भाड़े के भुगतान के लिए केंद्र सरकार से उत्तराखंड को 27 करोड़ 93 लाख रुपए की धनराशि आज प्राप्त हो गई है।

खेल मंत्री ने अफसरों को दिया आश्वासन

खेल मंत्री रेखा ने बताया कि मैंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इसमें राज्य के हिस्से को शामिल करके जल्द से जल्द इस धनराशि का भुगतान राशन विक्रेता भाई बहनों को कर दिया जाए। एक सप्ताह पहले राशन विक्रेताओं के संगठन के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा भवन स्थित सभागार में हुई बैठक के दौरान मैंने उन्हें भरोसा दिलाया था कि दिवाली से पहले उन्हें बकाया लाभांश का कुछ हिस्सा मिल जाएगा।

READ MORE: खटीमा–मेलाघाट राज्य मार्ग सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी सुविधा

मुझे आशा है कि जल्द ही यह पैसा राशन विक्रेताओं के खातों में पहुंचेगा और बाकी बकाया लाभांश भाड़े के लिए भी विभाग लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है। सभी राशन विक्रेता भाई बहनों को दीपावली व अन्य पर्वों की हार्दिक बधाई।