ऋषिकेश. जानकी झूला घाट पर हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे. सभी मौज-मस्ती के साथ स्नान कर रहे थे कि अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया. जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया. जान खतरा में देख सभी बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- 2 किलोमीटर तक चला मौत का खेलः ट्रक के नीचे फंसे 3 युवक, फिर भी चालक ने दौड़ाया ट्रक, तीनों के उड़े चिथड़े, VIDEO वायरल
बता दें कि महाशिवरात्रि पर जानकी झूला घाट पर हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे. सभी स्नान कर रहे थे. उसी वक्त अचानक से नदी का जल स्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ते सभी घबरा गए. नदी में एकाएक पानी इतना बढ़ गया कि लोग धारा के बीच टापू में फंस गए और चिल्लाने लगे.
इसे भी पढ़ें- ‘भाई कुछ भी हो जाए, कंट्रोल कर लेना’…अश्लील इशारे कर यौन संबंध बनाने बुलाता है किन्नर गिरोह, फिर उसके बाद जो होता है… देखें VIDEO
गनीमत ये रही कि घटना के वक्त मौके पर जल पुलिस के जवान मौजूद थे. जवानों ने श्रद्धालुओं की चीख सुनी तो मौके पर पहुंचे. उसके बाद बचाव अभियान चलाकर सभी को टापू से सकुशल बाहर निकाल लिया. हालांकि, ये घटना पहली दफा नहीं घटी है. इससे पहले भी लोग नदी के धारा के बीच जलस्तर कम होने की वजह से जाकर फंस चुके हैं.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें