ऋषिकेश. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढालवाला में ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य के कर्णधार हैं. कल वे विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ ही देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनमें अनुशासन, संस्कार और सेवाभाव की भावना विकसित किया जाना आवश्यक है. शिक्षा न केवल रोजगार तक सीमित रहे, बल्कि इसका उद्देश्य चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण एवं मानव उत्थान भी हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की थीम ’Soul of Indian Culture’ अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें- छोटी-छोटी चीजों से बहुत फर्क पड़ता है… सीएम धामी ने पीएम को भेंट की थी ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की प्रतिकृति, क्षेत्रीय लोगों ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी संस्कृतियों की जननी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने गौरवशाली अतीत के साथ आगे बढ़ रहा है. आज सभी क्षेत्रों में भारत की पताका लहरा रही है. बच्चे AI के साथ साथ योग, संस्कार एवं सादगी के महत्व को भी समझ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से राज्य सरकार द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करना वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है. आज युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, इसके लिए विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के साथ समझौते किए गए है. इसके साथ ही स्टार्टअप हेतु प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए गए है.

इसे भी पढ़ें- अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता: CM धामी हुए शामिल, कहा- खेल व्यक्ति में अनुशासन और टीमवर्क की भावना विकसित करती है

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने में महिला समूहों के उत्पादों की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज हाउस ऑफ हिमालयाज के माध्यम से छोटे छोटे समूहों को बाजार उपलब्ध हो रहा है. राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है. राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में नवाचार किये जा रहे हैं.