ऋषिकेश. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मां-बेटी गंगा स्नान के दौरान तेज बहाव में बह गए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. दोनों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘हवस’ की आग में रिश्ते की बलिः ससुर ने नोचा जिस्म, पति ने दोस्त के साथ अवैध संबंध बनाने का बनाया दबाव, हैरान कर देगी दरिंदगी की दास्तां
बता दें कि घटना तपस्या आश्रम के घाट की है. जहां मां-बेटी स्नान करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान दोनों गंगा के तेज बहाव में बह गए. घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंचकर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका. टीम ने हरिद्वार जल पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य बैराज स्टाफ को भी जानकारी दे दी है.
इसे भी पढ़ें- यारों के साथ ‘मौत की ट्रिप’: मौज-मस्ती के लिए निकले थे 5 दोस्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 2 की हो गई मौत, 3 पहुंच गए अस्पताल
जानकारी के अनुसार, मां मनीष उपाध्याय और बेटी मनू उपाध्याय कैलाश रस मोरियाना मध्य प्रदेश से आई हुई थीं. दोनों राम तपस्थली में आयोजत राम कथा के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक