ऋषिकेश. चारधाम यात्रा पर आए एक तीर्थयात्री की मौत हो गई है. तीर्थयात्री की मौत होने से उनके साथ आए बाकी तीर्थयात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीर्थयात्री की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें- एक साथ 2 जिंदगी निगल गई मौतः नहर में नहाने गए 2 भाई, वहां हुआ कुछ ऐसा कि दोनों की चली गई जान
बता दें कि राजस्थान से कई तीर्थयात्री चारधाम यात्रा जाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे. तीर्थयात्रियों के साथ कोटा जिले के किशनपुर नया गांव के रहने वाले लातूर लाल भी साथ में आए थे. जो अपने साथियों के साथ कुर्सी पर बैठे और अचानक कुर्सी से नीचे गिर गए. जिसके बाद उनके साथियों के बीच हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- और कर लो आशिकी… प्रेमिका के साथ मौज मारते पत्नी ने पति को पकड़ा, फिर वहां जो हुआ… देखें VIDEO
जैसे ही लातूर लाल गिरे तो तत्काल उनके साथी उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां से उन्हें जिलाचिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया. जहां चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. लातूर लाल की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए एम्स भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें