ऋषिकेश. 3 दोस्तों के साथ हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आए युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. युवक की लाश की तलाश की जा रही है. अब तक उसका पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें- ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार, चालक की मौत

बता दें कि 4 दोस्त हरियाणा के हिसार से ऋषिकेश घूमने के लिए आए हुए थे. चारो दोस्त लक्ष्मणझूला के पास गौ घाट पर रात को घूमने गए. इसी दौरान प्रदीप नाम का शख्स गंगा में तैरने के लिए चला गया. तैरने के दौरान वह गहरे पानी में चल गया और तेज बहाव में वह बह गया.

इसे भी पढ़ें- ‘पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उनको…’, CM धामी का बड़ा एक्शन, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

वहीं दोस्त को आंखों से ओझल होता देख बाकी दोस्तों के होश उड़ गए. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.