रुड़की. 12 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं छात्राओं का आरोप है कि विरोध करने पर नंबर काटने की धमकी दी थी. इस दौरान उसने एक लड़की के हाथ पर नंबर लिखकर रात में कॉल करने की बात भी कही थी. छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- कहां है ‘कातिल’ डॉक्टर! हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद 2 लोगों की गई जान, अनुष्का तिवारी के बारे में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि पूरा मामला रुड़की के सरकारी डिग्री कॉलेज का है. जहां प्रेक्टिकल परीक्षा के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल अलीम अंसारी ने 12 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की करतूत को अंजाम दिया. इस बात की पोल तब खुली, जब एक छात्रा कमरे से बाहर आई और उसने गलत तरीके से छूने की जानकारी दी. जिसके बाद अन्य छात्राओं ने भी गलत तरह से छूने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- ‘सेना का अपमान कर रहे भाजपावाले’, डिप्टी CM देवड़ा के बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- भाजपाइयों ने…

इतना ही नहीं एक छात्रा का आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसके हाथ में अपना नंबर लिखा और कहा कि घर जाने के बाद रात को फोन करना. जिसके बाद स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विरोध को बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने सभी आरोपों को झूठा बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.