रुड़की. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और सड़क पर चक्काजाम किया. हालांकि, पुलिस ने सभी को शांत करवाकर रास्ते को खुलवा दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारे साथ…’, ज्योतिषाचार्य ने महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध, जानिए LOVE, धोखा और दरिंदगी की पूरी STORY
बता दें कि घटना लक्सर-रायसी मार्ग पर घटी है. जहां लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित खड़ंजाकुतुबपुर निवासी सुमित अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ इक्ट्ठा होता देख ट्रक को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि, पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण मान गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें