रुद्रप्रयाग. धामी सरकार और उसके नेता डबल इंजन में तथाकथित विकास का राग अलापते हैं, लेकिन असलियत में विकास कहां है, ये तो भगवान ही जाने. CM धामी विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे करने से थकते नहीं. सीएम धामी के खोखले दावे और निकम्मा सिस्टम लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एंबुलेंस खराब होने की वजह से एक गर्भवती ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस मामले ने धामी सरकार के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है.
इसे भी पढ़ें- सब खुले आसमान के नीचे थके, भयभीत और… धराली आपदा को लेकर करन माहरा ने किया चौंकाने वाला दावा, धामी सरकार के दावों की खोली पोल
बता दें कि पूरा मामला ग्राम भटगांव (नगरासू) का है. जहां रहने वाली नीमा देवी को रात 2 बजे प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजनों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई. एंबुलेंस गर्भवती महिला को लेकर जा ही रही थी कि 2 किलोमीटर दूरी पर ही खराब हो गई. जिसके बाद दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन वह घंटों बाद मौके पर पहुंची. ऐसे में महिला ने खराब पड़ी एंबुलेंस ही बच्चे को जन्म दे दिया.
इसे भी पढ़ें- पोल खुल गई! उत्तराखंड और बिहार में भाजपा नेता ने की वोटिंग, वोट चोरी को लेकर पूर्व CM रावत का चौंकाने वाला खुलासा
वहीं जब दूसरी एंबुलेंस पहुंची तो जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया. मामला सामने आने के बाद परिजनों के साथ स्थानीय लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. उसके बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में धामी सरकार सुधार नहीं कर रही है, सिर्फ और सिर्फ विकास का झूठा दावा कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

